भेड़िए ने 8 साल के बच्चे पर किया हमला:ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर भगाया, मेडिकल कॉलेज रेफर

Sep 25, 2025 - 15:00
 0
भेड़िए ने 8 साल के बच्चे पर किया हमला:ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर भगाया, मेडिकल कॉलेज रेफर
बहराइच के कैसरगंज तहसील में आदमखोर जंगली जानवरों का आतंक जारी है। गुरुवार दोपहर एक भेड़िए ने मंझारा तौकली के देवनाथ पुरवा में 8 वर्षीय अनिकेश पर हमला कर दिया। बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। भेड़िया उसे खींचकर ले जा रहा था। बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े। भेड़िया बच्चे को घर से करीब 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गया। मेडिकल कॉलेज रेफर किया हमले में अनिकेश के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे पहले फखरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह में आदमखोर जानवरों के हमले में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। सात से अधिक लोग घायल हुए हैं। वन विभाग की कोशिशों के बावजूद अभी तक आदमखोर जानवर को पकड़ा नहीं जा सका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0