भोजपुरी फिल्म 'लाल दाना' का मुहूर्त संपन्न:बक्शी का तालाब के श्याम मंदिर में हुई शूटिंग की शुरुआत

Nov 6, 2025 - 00:00
 0
भोजपुरी फिल्म 'लाल दाना' का मुहूर्त संपन्न:बक्शी का तालाब के श्याम मंदिर में हुई शूटिंग की शुरुआत
रियल आर्ट ऑफ नेशनल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फीचर फिल्म ‘लाल दाना’ का मुहूर्त बुधवार को बख्शी का तालाब स्थित श्याम मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नायक अनिल कृष्णा और सहनायिका अनन्या सिंह ने बड़ों का आशीर्वाद लिया, जिसके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म के पहले दिन की शूटिंग में अनिल कृष्णा और अनन्या सिंह के साथ सुनीता राय, रितु सिंह, अर्चना, उमाकांत राय, आभा, तरुष और माला चौबे सहित कई कलाकार मौजूद रहे। यह गायिका अनन्या सिंह की पहली फिल्म है। फिल्म रहस्य, रोमांच और रोमांस से भरपूर होगी निर्माता राजीव प्रकाश और राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल दुबे की कहानी पर आधारित यह फिल्म रहस्य, रोमांच और रोमांस से भरपूर होगी। इसका निर्देशन सत्येन्द्र एन. दुबे करेंगे, जबकि सिनेमेटोग्राफी विजय पांडे के जिम्मे है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बख्शी का तालाब, काकोरी, सिधौली, सीतापुर और कानपुर की विभिन्न लोकेशन्स पर की जाएगी। फिल्म की मुख्य नायिका भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपा मिश्रा हैं, जो 'स्वर्ग जैसन घर हमार', 'पिया मिलन', 'एसपी देवी', 'अनाड़ी' और 'काली दुल्हन' जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं नायक अनिल कृष्णा 'बुलडोजर वाली सास', 'तेरा मेरा साथ रहे', 'सौगंध भोलेनाथ की' और 'बबुनी हमार' जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। नायक अपनी सहकर्मी श्रीति से विवाह करना चाहता है फिल्म का संगीत अनुज कुमार तिवारी ने दिया है। नरेंद्र कनौजिया एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और संजय शुभंकर क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। प्रोडक्शन टीम में दुर्गेश चौहान, राजवीर रतन, देवेन्द्र मोदी, रमेश यादव, मशहूर और अशोक शामिल हैं।कहानी के अनुसार, नायक दीनानाथ उर्फ डैनी एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है और अपनी सहकर्मी श्रीति से विवाह करना चाहता है। हालांकि, बचपन में उसका बाल विवाह संभावी से हो चुका है। जब गौने का समय आता है, वह श्रीति से विवाह करता है, लेकिन सुहागरात की रात एक अप्रत्याशित घटना से कहानी रहस्यपूर्ण मोड़ ले लेती है। मुहूर्त समारोह में एमएलसी पवन सिंह चौहान, स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अखिलेश मोहन, साहित्यकार रविंद्र प्रभात, राजीव सक्सेना और सिने कलाकार दलबीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0