मऊ की महिला की इलाज के दौरान मौत:खांसी की दवा समझकर युवती ने पीया था कीटनाशक, परिवार में कोहराम

Sep 24, 2025 - 15:00
 0
मऊ की महिला की इलाज के दौरान मौत:खांसी की दवा समझकर युवती ने पीया था कीटनाशक, परिवार में कोहराम
मऊ के रामपुर थाना क्षेत्र के बस्ती निधियाव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के ताल खदरा पुरवा में रहने वाली 22 वर्षीय प्रतिमा की मौत हो गई। प्रतिमा ने 4 सितंबर को घर में रखी कीटनाशक दवा को खांसी की दवा समझकर पी लिया था। दवा पीने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह 4 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूर्यभान की पुत्री प्रतिमा की शादी 20 फरवरी 2026 को बलिया जनपद में तय हुई थी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या का कहना है कि उन्हें मौत की सूचना नहीं मिली है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0