मऊ में मंगलवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया। सोमवार रात से शुरू हुआ कोहरा मंगलवार सुबह तक घना हो गया, जिससे दृश्यता कहीं शून्य तो कहीं 20 मीटर तक रह गई।घने कोहरे और ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ ने मऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों को इंडिकेटर और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। दृश्यता में भारी कमी के कारण आवागमन प्रभावित हुआ और गलन बढ़ गई। मऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।