मऊ: आगामी दिवाली और धनतेरस त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। डीजे, पटाखों और यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसी क्रम में, अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी इलामारन जी ने बताया कि दीपावली, छठ सहित अन्य त्योहारों को लेकर तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक पीस कमेटी की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। 18 तारीख को धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसके लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। महिला पुलिसकर्मियों को वर्दी और सादे कपड़ों में भी तैनात किया जाएगा। जनपद में दीपावली के दौरान लगभग 900 स्थानों पर मूर्तियां स्थापित की जाती हैं, जिनका विसर्जन 21 तारीख से शुरू होगा। इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है। आगे छठ पूजा को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। एसपी ने बताया कि पटाखों के लाइसेंस धारकों के गोदामों की जांच कर ली गई है। अवैध पटाखों के संबंध में मधुबन और कोपागंज में बिना लाइसेंस के पटाखे बेचते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।