मऊ नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। समारोह में जिला अधिकारी प्रवीण मिश्रा और पुलिस अधीक्षक इलामारन जी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाईं। इनमें उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ग्रामोद्योग विभाग और स्वास्थ्य विभाग शामिल थे। कार्यक्रम की 3 तस्वीरें देखिए... मंत्री शर्मा ने उद्यान विभाग के स्टॉल का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता से विभाग की चल रही योजनाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मंत्री ने 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिक्र करते हुए नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।