मऊ जिले के गाजीपुर तिराहे पर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। उद्घाटन के दौरान, मधुबन विधायक रामविलास चौहान और जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में शामिल बाइक सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट भी वितरित किए गए। मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने इस अवसर पर कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा के संबंध में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करती रहती है। इसका मुख्य उद्देश्य जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने जोर दिया कि यह सरकार का दबाव नहीं, बल्कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने आगे कहा कि यदि हेलमेट लगाने से जीवन बच सकता है, तो इसे पहनने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने सभी से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग करने और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा। विधायक ने यह भी बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण होती हैं, जब लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगभग समान रही, और दोनों वर्षों में लगभग 300 लोगों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में मधुबन विधायक रामविलास चौहान, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और सीओ सिटी क्रिश राजपूत सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।