मजार के पास सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव:हत्या की आशंका, जालौन पुलिस जांच शुरू की

Dec 12, 2025 - 16:00
 0
मजार के पास सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव:हत्या की आशंका, जालौन पुलिस जांच शुरू की
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान कालपी कोतवाली क्षेत्र के सौरापुर गांव निवासी बालादीन के रूप में हुई है। उनका शव बेरी वाले बाबा की मजार के पास पड़ा हुआ मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। उरई कोतवाली की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग का शव सड़क किनारे मजार के पास संदिग्ध हालत में पड़ा था। मृतक के पुत्र युगराज ने बताया कि उनके पिता बालादीन हुलकी मंदिर पर रहकर अपना गुजारा करते थे और समय-समय पर घर भी आते रहते थे। सुबह लगभग 11 बजे पुलिस ने युगराज को पिता के शव मिलने की जानकारी दी। घटना की सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शुरुआती निरीक्षण में घटनास्थल पर किसी संघर्ष या स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला फिलहाल संदिग्ध मृत्यु के रूप में दर्ज किया गया है और हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0