मतदाता सूची पुनरीक्षण पर डीएम की बैठक:राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील, जारी हुआ कार्यक्रम

Oct 29, 2025 - 18:00
 0
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर डीएम की बैठक:राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील, जारी हुआ कार्यक्रम
गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण को लेकर आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये एजेंट पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) का सहयोग करेंगे, जिससे हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान डुप्लीकेट, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं को सूची से हटाने और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। इसके लिए प्रारूप प्रकाशन से पहले ही सभी केंद्रों का पुनर्संयोजन पूरा कर लिया जाएगा। वृद्ध, दिव्यांग, बीमार और निर्धन मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम अनिवार्य रूप से सूची में जोड़ने पर भी जोर दिया। बैठक में पुनरीक्षण प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम भी बताया गया। 3 नवंबर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण पूरा होगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण करेंगे। प्रारूप मतदाता सूची 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी, जिस पर 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। सभी दावों का निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, भाजपा के प्रवीण सिंह, कांग्रेस के रविकांत राय, सपा के राजेश यादव, बसपा के सुभाष राम व आदित्य कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के जावेद अहमद सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0