मथुरा में अमन-चैन से बकरीद मनाई:नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jun 7, 2025 - 12:00
 0
मथुरा में अमन-चैन से बकरीद मनाई:नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मथुरा में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने पहले खुदा की इबादत में दुआएं मांगी और नमाज पढ़कर एक-दूसरे को बधाई दी। शहर की ईदगाह मस्जिद के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शुभकामनाएं देने पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी मस्जिदों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। आला अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। सोशल मीडिया पर भी खुफिया एजेंसियों की नजर रही। कांग्रेसी नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि मथुरा धर्म की नगरी है, जहां सभी समुदाय त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाते हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और नेता प्रदीप माथुर समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी शुभकामनाएं देने पहुंचे। लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों की प्रशंसा की। सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर ईद की खुशियां मनाईं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0