मथुरा में आज घना कोहरा:वाहनों को आवागमन में हुई परेशानी, देर से घर पहुंचे लोग

Dec 19, 2025 - 13:00
 0
मथुरा में आज घना कोहरा:वाहनों को आवागमन में हुई परेशानी, देर से घर पहुंचे लोग
मथुरा में बीती देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे हाईवे और शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ गई। वाहन चालक बेहद धीमी गति से चलते दिखे, जबकि कई स्थानों पर लोगों को कोहरा छंटने का इंतजार करना पड़ा। कोहरे का असर केवल शहर की सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि यमुना एक्सप्रेसवे पर भी वाहन सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम संख्या में दिखाई दिए। लगातार ठंड और कोहरे के कारण मथुरा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और देर रात के समय स्थिति और खराब रही। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और लोग आवश्यक कार्यों को छोड़कर घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों, संपर्क मार्गों और कच्ची सड़कों पर भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह निकलने वालों को परेशानी हुई। कोहरे के साथ-साथ ठिठुरन भी लगातार बढ़ रही है। सर्द हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़ों, अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हैं। ठंड के कारण सुबह-शाम बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी भीड़ कम दिखाई दे रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे कोहरे और सर्दी का असर और बढ़ेगा। जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें, धीमी गति से वाहन चलाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0