मथुरा में कार ने बाइक को मारी टक्कर:23 साल के नेटवर्किंग कैमरा टेक्नीशियन की मौत, एक साथी घायल

May 20, 2025 - 18:00
 0
मथुरा में कार ने बाइक को मारी टक्कर:23 साल के नेटवर्किंग कैमरा टेक्नीशियन की मौत, एक साथी घायल
मथुरा के आगरा नेशनल हाईवे पर छटीकरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गरुण गोविंद मंदिर रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान वृंदावन निवासी 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मथुरा के होली गेट, कोतवाली रोड, दलपत खिड़की का रहने वाला था। राहुल अपने एक साथी के साथ नेटवर्किंग कैमरा लगाने का काम करता था। घटना के समय दोनों छटीकरा इलाके में काम करके लौट रहे थे। गरुण गोविंद मंदिर के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना जैंत पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0