मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव सूरज में सोमवार को एक गत्ता फैक्ट्री मालिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गांव सूरज निवासी 30 वर्षीय मोंटू के रूप में हुई है। वह अपने घर के पास ही गत्ता फैक्ट्री और आटा मिल का संचालन करते थे। सोमवार को जब मोंटू काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन उन्हें देखने फैक्ट्री पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर मोंटू का शव जंगले में रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने तत्काल शव को नीचे उतारा और मथुरा के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोंटू अविवाहित थे और परिवार के इकलौते बेटे थे। सूचना मिलने पर राया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मौत आत्महत्या से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।