मथुरा के जैत थाना क्षेत्र में हुई गार्ड की लाइसेंसी बंदूक चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जैत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, 26 अप्रैल की रात को ग्राम अक्रूर में कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल तोड़कर प्रवेश किया। हमलावरों ने वहां तैनात गार्ड की लाइसेंसी रायफल और कारतूसों की पेटी चुरा ली। पुलिस ने सूचना के आधार पर अक्रूर घाट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से चारों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान दीपक, चंदन, तोताराम और भोला के रूप में हुई है। सभी ग्राम अहिल्यागांज, थाना जैत के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक, कारतूसों की बैल्ट, एक काला पर्स, एसबीआई एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और 200 रुपये बरामद किए। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामजनम सिंह, पवन कुमार, नरेश कुमार और वसीम खान की टीम शामिल थी।