मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दो हादसे:मांट में बस कैंटर की भिड़ंत, सुरीर में बस में लगी आग
Jun 1, 2025 - 09:00
0
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात अलग अलग थाना क्षेत्र में 2 हादसे हुए। यहां पहला हादसा थाना मांट क्षेत्र में हुआ। जहां बस और ट्रक की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा थाना सुरीर क्षेत्र में हुआ जहां एक बस में आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में लगी आग यमुना एक्सप्रेस वे पर पहला हादसा थाना सुरीर क्षेत्र में हुआ। जहां माइल स्टोन 88 के समीप चलती बस में आग लग गई। देर रात 1 बजे बस संख्या UP 85 BT 8439 नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। यह बस जैसे ही थाना सुरीर क्षेत्र में पहुंची तभी इसमें अचानक आग लग गई। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। बस में थे ड्राइवर और कंडक्टर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उस समय राहत की सांस ली जब पता चला कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कोई नहीं था। आग लगने से पहले ही ड्राइवर ने धुआं निकलता देख बस को एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ा किया और उसमें से अपने कंडक्टर के साथ उतर गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। माइल स्टोन 100 पर हुआ हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर दूसरा हादसा शनिवार की देर रात मांट थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब साढ़े 3 बजे माइल स्टोन 100 पर हुआ। यहां नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे कैंटर और बस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोग घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मध्य प्रदेश के व्यक्ति की हुई मौत नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा कैंटर संख्या UP 16 DT 9403 अनियंत्रित होकर आगे जा रही बस संख्या MP 06 ZE 5388 से टकरा गया। इस हादसे में बस में सवार नाजिर उर्फ कल्लू पुत्र बाबू खां निवासी मध्य प्रदेश और उपेंद्र पुत्र गोवर्धन निवासी मंसूरी मध्य प्रदेश घायल हो गए। इसके साथ ही कैंटर चालक मंगल पुत्र करु भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.