मथुरा के कोसीकलां में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा नंदगांव रोड पर नगला सुरवारी गांव के पास हुआ। शाम साढ़े तीन बजे राजस्थान रोडवेज की बस नंदगांव से कोसी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रही 4 वर्षीय अंशिका को बस ने टक्कर मार दी। अंशिका बालकिशन की बेटी थी और ज्ञान का थोक नंदगांव, थाना बरसाना की रहने वाली थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पीआरवी-1904 को सूचना दी। पीआरवी ने घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।