मथुरा के फरह कस्बे में रविवार दोपहर बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। यह घटना राजस्व वसूली अभियान के दौरान मोहल्ला व्यापारियान में हुई। कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विद्युत राजस्व वसूली अभियान का हिस्सा थी। इसी क्रम में अवर अभियंता मनमोहन (फरह), गजेंद्र सिंह (रहीमपुर), आसिफ खान (ओल) और अन्य कर्मचारी मोहल्ला व्यापारियान पहुंचे थे। टीम ने उपभोक्ता अनवार पुत्र रहीमतुल्ला के परिसर में लगभग ₹55 हजार रुपये का बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की थी। इसी दौरान अनवार और उसका पुत्र काले उर्फ आविद ने कर्मचारियों से अभद्रता की और हाथापाई पर उतर आए। बिजली कर्मियों ने तत्काल डायल-112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। फरह उपकेंद्र के टीजी-2 रिजवान अहमद ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने पुष्टि की है कि उन्हें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने काले के कबाड़खाने पर छापा मारा था, जहां से चोरी की कई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स और काटने के उपकरण बरामद हुए थे। इस मामले में अनवार, काले सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।