मथुरा में आगरा- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरारी के पास यह घटना हुई। मृतका की पहचान श्रीदेवी पत्नी रघुराज सिंह के रूप में हुई है, जो नगला डिगर बिटौली कलां एटा की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार बताया गया कि महिला बरारी कट पर सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और इलाका पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई बताया गया कि श्री देवी अपनी बेटी से मिलने मथुरा आई हुई थीं। वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका के पति रघुराज सिंह ने इस घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद कार चालक श्रीदेवी को अस्पताल ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।