मथुरा में थाना बल्देव क्षेत्र के सादाबाद रोड पर बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत हो गई। हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक की पहचान नगला लोका, थाना महावन निवासी अमित कुमार (पुत्र उदयवीर) के रूप में हुई है। अमित राजस्थान की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले ही अपने गांव आया हुआ था। बुधवार शाम करीब सात बजे अमित बाइक से विहारी कोल्ड स्टोर आलू का बोरा लेने जा रहा था। इसी दौरान सादाबाद रोड पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पवन कुमार नामक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी 5842 ने घायल को बल्देव सिटी हॉस्पिटल भेजा। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अमित ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर सुरक्षित खड़ा कर दिया है। यातायात व्यवस्था को भी तुरंत सुचारू कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अमित दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई भारतीय सेना में कार्यरत है जबकि पिता खेती-किसानी करते हैं। अमित की शादी मात्र तीन माह पूर्व हुई थी। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि अमित परिवार का सहारा था और उसकी असमय मौत ने सभी को तोड़ दिया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। लोग घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इस हृदयविदारक हादसे ने क्षेत्रवासियों को गमगीन कर दिया है।