महराजगंज के घुघली में तालिबानी सजा, VIDEO:मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाया

Nov 4, 2025 - 18:00
 0
महराजगंज के घुघली में तालिबानी सजा, VIDEO:मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाया
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चा पेड़ से उल्टा लटका हुआ है और कुछ युवक उसके आसपास खड़े हैं। आरोप है कि इन युवकों ने नाबालिग के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित की मां ने घुघली थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। मां का आरोप है कि उनके बेटे पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे पीटा गया और पेड़ से उल्टा लटकाया गया। इस संबंध में घुघली थाना प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0