महराजगंज के ग्राम जोगिया में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। 22 वर्षीय शिवानंद गोंड ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शिवानंद सोहन गोंड के पुत्र थे। सुबह करीब 10:30 बजे शिवानंद की हालत बिगड़ी। परिजन उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के अनुसार, मृतक के बड़े भाई धनंजय गोंड उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल लाए थे। परिजनों ने बताया कि शिवानंद लंबे समय से अवसाद में थे। इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।