महराजगंज में तेंदुए के हमले में किशोरी घायल:वन विभाग ने मेडिकल कॉलेज जाकर जाना हाल, दी आर्थिक मदद

Sep 19, 2025 - 12:00
 0
महराजगंज में तेंदुए के हमले में किशोरी घायल:वन विभाग ने मेडिकल कॉलेज जाकर जाना हाल, दी आर्थिक मदद
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया वन क्षेत्र स्थित ग्राम 24 वनटांगियां में बुधवार की भोर में एक किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घायल किशोरी का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गुरुवार को मधवलिया के क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम किशोरी का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी प्रदान की। टीम में क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत कुमार के साथ वन दरोगा अभिषेक गौतम, वन रक्षक कलाम मोहम्मद, अर्दली राणाप्रताप और दैनिक श्रमिक अखिलेश शामिल थे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि परिजनों को चिकित्सा व्यय के लिए तत्काल पाँच हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस घटना पर विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और बालिका के उपचार एवं आवश्यक सहयोग के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0