महराजगंज में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट:जंगल में ले जाकर पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

Jun 12, 2025 - 21:00
 0
महराजगंज में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट:जंगल में ले जाकर पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। फरेंदा खुर्द वार्ड नंबर 9 निवासी सुधीर पटेल को गुरुवार को सीएचसी बनकटी के पास से कुछ लोग जबरन उठा ले गए। आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर लाठी, डंडे, बेल्ट, चैन और चाकू से पीटा। पीड़ित के पिता रूपनारायण पटेल के अनुसार आरोपियों ने उनके बेटे को थूक चटाया और पेशाब पिलाने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर एक स्थानीय नेता को दिखाया गया। आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह घर पहुंचे सुधीर को परिजन अस्पताल ले गए। परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वही इस मामले मे थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया की आरोपियों के बिरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0