महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी के पास शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे सड़क दुर्घटना मान रही है। हालांकि, शव पर मिले चोट के निशानों के कारण हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि यह मामला सामान्य दुर्घटना का नहीं है। उनका आरोप है कि इस मौत के पीछे साजिश है। वे मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। निचलौल थाने के प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत से गांव में शोक छा गया है। ग्रामीण और परिजन घटना से नाराज हैं। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।