संतकबीरनगर के नगर पंचायत मगहर में महिलाओं ने देशी शराब की दुकान के विरोध में धरना दिया। मोहल्ला काजीपुर में आबादी के बीच स्थित इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर रविवार शाम महिलाएं दुकान पर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं के विरोध के चलते शराब की बिक्री रुक गई। सूचना मिलने पर मगहर चौकी इंचार्ज और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अडिग रहीं। काजीपुर चौराहे से इस्लामनगर मार्ग पर स्थित इस दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने 29 अगस्त को पहली बार विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धनघटा विधायक गणेश चौहान और मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी को भी समस्या से अवगत कराया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाएं मान गईं। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने फिर से धरना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल और आबकारी निरीक्षक विजयानंद ने महिलाओं से वार्ता की। वे शराब की दुकान को आबादी से बाहर ले जाने की मांग पर डटी रहीं।