उन्नाव के पूरन नगर मोहल्ले में एक युवक ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम के साथ युवक ने मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहल्ले की महिलाओं ने युवक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद दरोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच के लिए आरोपी के घर पहुंची। पूछताछ के दौरान युवक उग्र हो गया। उसने गाली-गलौज की और दरोगा को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर थाने ले गए। थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी को छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर कोतवाली अवनीश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी।