सहजनवा तहसील क्षेत्र के भीटी रावत टोला चकिया गांव में शनिवार शाम को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। नल पर पानी भरते समय सांप ने महिला को डस लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। भीटी रावत टोला चकिया निवासी लालू यादव की पत्नी सरिता यादव (35) पानी भरने गई थीं। इसी दौरान एक सांप ने उनके पैर को लपेट लिया और तीन जगह डस लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें सहजनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सरिता यादव ने दम तोड़ दिया। मृतका पूर्व प्रधान नरहरि यादव की पुत्रवधू थीं। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक 10 वर्षीय लड़का और एक 6 वर्षीय लड़की शामिल है। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।