भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय आज जौनपुर पहुंचेंगे। वह मल्हनी विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मेलन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आज शाम 04 बजे सनबीम स्कूल, कुल्लहनामऊ में होगा। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि काशी क्षेत्र के महामंत्री और जिला प्रभारी अशोक चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष अजीत प्रजापति करेंगे।