लखनऊ के महोना में सोमवार रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा और साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना नगर पंचायत इलाके में इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर श्री गंगा गिरि बाबा मंदिर के पास हुई। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा और साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में महोना नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी उमादत्त शर्मा (लगभग 50 वर्ष) का पैर कट गया, जबकि किशनपुर (सीतापुर) निवासी लाल जी (लगभग 70 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हुए। इन दोनों को इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों में उमादत्त शर्मा की पोती अनन्या शर्मा (लगभग 6 वर्ष), परसहिंया (महिगवां) निवासी रामनाथ (लगभग 57 वर्ष) और किशनपुर (सीतापुर) निवासी रमदेई (लगभग 75 वर्ष) शामिल हैं। रामनाथ और रमदेई को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अनन्या शर्मा का इलाज परिजन किसी निजी अस्पताल में करा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।