महोबा में जुए में हारा पति, पत्नी-पुत्र को पीटा:शराब के नशे में घर लौटकर किया हमला, दोनों घायल

Oct 22, 2025 - 12:00
 0
महोबा में जुए में हारा पति, पत्नी-पुत्र को पीटा:शराब के नशे में घर लौटकर किया हमला, दोनों घायल
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकामऊ गांव में एक व्यक्ति ने जुए में पैसे हारने और शराब के नशे में अपनी पत्नी और पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला सुधा पटेल (40) और उनके 18 वर्षीय पुत्र सचिन को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। जानकारी के अनुसार, टीकामऊ गांव निवासी राकेश अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता है। जुए में हारने के बाद शराब के नशे में घर लौटे राकेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पत्नी सुधा ने इसका विरोध किया, तो राकेश भड़क गया। राकेश ने पहले कुल्हाड़ी उठाकर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पुत्र सचिन ने कुल्हाड़ी छीन ली। इसके बाद राकेश ने लाठी से अपनी पत्नी और पुत्र को बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में सुधा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि सचिन को भी चोटें आई हैं। घटना का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़िता सुधा और उनके पुत्र शहर कोतवाली पहुंचे और अपने पति के खिलाफ तहरीर दी। सुधा ने पुलिस को बताया कि वह पति के लगातार उत्पीड़न और मारपीट से परेशान हैं और कानूनी कार्रवाई चाहती हैं। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि मां-पुत्र का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्थानीय लोग भी सकते में हैं। यह मामला एक बार फिर घरेलू हिंसा और शराब के नशे के खतरों को उजागर करता है, जिसमें परिवार के सदस्य ही शिकार बनते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0