मां से नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत:शादी समारोह में मामूली रुपए को लेकर हुआ था विवाद

Jun 7, 2025 - 21:00
 0
मां से नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत:शादी समारोह में मामूली रुपए को लेकर हुआ था विवाद
जालौन में एक मामूली पारिवारिक तकरार ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को ऐसा झटका दिया कि एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मामला कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है। जहां 22 वर्षीय मोहित ने शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना का कारण मां से रुपयों को लेकर हुई कहासुनी है। जानकारी के अनुसार, मोहित अपनी मां कुसमा के साथ कानपुर देहात के दिलौली गांव में अपनी मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने गया था। वहां उसने किसी जरूरत के लिए अपनी मां से रुपये मांगे। मां द्वारा कम पैसे दिए जाने से मोहित नाराज हो गया और दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। इसी विवाद से आहत होकर मोहित ने शादी समारोह से निकलकर पास ही रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मां सदमे में बार-बार बेहोश हो जा रही घटना की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मोहित की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां कुसमा सदमे में बार-बार बेहोश हो रही हैं, जबकि बड़ा भाई राजा और बहन गुड़िया ने बिलखते हुए कहा कि "हम सोच भी नहीं सकते थे कि कुछ पैसों की नाराजगी ऐसी भयावह मोड़ ले लेगी।" मोहित का परिवार बेहद गरीब है। उसके पिता सुघरा और मां कुसमा बेतवा नदी किनारे महज डेढ़ बीघा कछार ज़मीन पर सब्जी की खेती और मछली पकड़ने का काम कर गुज़ारा करते हैं। मोहित भी कभी-कभी इन कामों में हाथ बंटाता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कदौरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0