प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियां महाकुंभ 2025 के बचे हुए बजट से की जाएंगी। शासन ने इस संबंध में निर्णय लेते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण को सूचित कर दिया है। मेला प्राधिकरण ने आयोजन के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा था।महाकुंभ के बजट से शेष बची धनराशि में से फिलहाल 42 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। यह पहली किश्त है, और शेष राशि बाद में जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार, पहली किश्त से संबंधित निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और कई विभागों के कार्यों के टेंडर लगभग अंतिम चरण में हैं।शासन ने मेला प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ का पानी सूखते ही मेला क्षेत्र में निर्माण और विकास कार्य तेजी से शुरू कराए जाएं। माघ मेला की तैयारियों में लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियां जुट गई हैं।उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि शासन ने महाकुंभ के बचे बजट से 42 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है, जिससे माघ मेला की तैयारियां गति पकड़ेंगी।इस बीच, माघ मेला के लिए मेलाधिकारी की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। शासन स्तर पर इस पर निर्णय लिया जा चुका है, और औपचारिक घोषणा शीघ्र होने की उम्मीद है। वर्तमान में मेला प्राधिकरण में दो एडीएम, दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार और आधा दर्जन से अधिक लेखपाल तैनात हैं।