मानसिक बीमार युवक को बचाने पर हमला:फतेहपुर में दो भाई चाकू-रॉड से गंभीर घायल, FIR दर्ज

Dec 27, 2025 - 16:00
 0
मानसिक बीमार युवक को बचाने पर हमला:फतेहपुर में दो भाई चाकू-रॉड से गंभीर घायल, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक मानसिक रूप से बीमार युवक को बचाने के प्रयास में दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर में हुई इस घटना में हमलावरों ने चाकू और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। दोनों घायल भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं, और इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ितों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे उनके चाचा का मानसिक रूप से बीमार पुत्र नदीम घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले का रहने वाला अमजद पुत्र हबीबउद्दीन उर्फ बिक्कन उसे परेशान करने लगा और बेल्ट से पीटा। जब नदीम के भाई मोहम्मद आमिर उर्फ चांद बाबू और मोहम्मद खालिद पुत्र रफीक अहमद ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों में बिक्कन, उसके पुत्र अजहर उर्फ अर्श, अमजद, अर्श माफिया, फैजान, आदम और पांच अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने चाकू और धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में छोटे भाई मोहम्मद खालिद को करीब 40 टांके और बड़े भाई मोहम्मद आमिर को लगभग 50 टांके लगे हैं। दोनों भाइयों के चेहरे, पीठ, पेट और सीने पर गहरे घाव आए हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सदर कोतवाली के एसएसआई अविनाश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पिता-पुत्र समेत छह नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0