बाराबंकी शहर के छाया चौराहे पर मंगलवार को एक मामूली सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्कूटी और बुलेट मोटरसाइकिल की हल्की टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी सवार व्यक्ति की गाड़ी गलती से एक बुलेट मोटरसाइकिल से छू गई। इसके बाद बुलेट सवार तीन-चार अज्ञात युवकों ने स्कूटी चालक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बेल्ट और चेन से स्कूटी सवार की पिटाई की। अचानक हुए इस बवाल से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।