मासूम के सामने हुआ मां का अंतिम संस्कार:दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या का आरोप, पति समेत 4 पर केस

Jun 14, 2025 - 21:00
 0
मासूम के सामने हुआ मां का अंतिम संस्कार:दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या का आरोप, पति समेत 4 पर केस
सुल्तानपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या की गई। शनिवार शाम कादीपुर स्थित देवाढ घाट पर 6 वर्षीय मासूम बेटे के सामने उसकी मां के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। मृतका के पिता सुभाष चंद्र तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पति समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जौनपुर के रुस्तमपुर निवासी सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कुसुम की शादी 8 मार्च 2018 को कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के कमरावा गांव के मयंक मिश्र से की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। शादी के बाद से ही कुसुम के ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। कुसुम ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कार नहीं दे पाने की बात कही। इस पर उसके पति मयंक मिश्र, देवर मनीष मिश्र, ससुर राकेश मिश्र और सास सरोज मिश्र उसे प्रताड़ित करते थे। 12 जून की शाम करीब 4 बजे कुसुम ने अपने पिता को फोन कर रोते हुए बताया कि उसकी जान को खतरा है। पिता ने उसे अगली सुबह घर आने को कहा। रात 8 बजे कुसुम के ससुर राकेश मिश्र ने फोन कर बताया कि कुसुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव कादीपुर के देवाढ घाट लाया गया जहां पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0