रायबरेली के शिवगढ़थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में रविवार रात में एक जंगली जानवर ने घर के अंदर सो रही आठ माह की बच्ची को उठा ले गया। खेत में ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में हाहाकार मच गया है। खेत में मिलीं हड्डियां मामला पूरे फकीरे दास मजरे मझिगवां गांव का है। परिजनों के अनुसार, करीना नामक मासूम बच्ची रात करीब तीन बजे अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। जब घरवालों की नींद टूटी तो बच्ची बिस्तर से गायब थी। परिजनों ने तत्काल खोजबीन शुरू की। कुछ दूरी पर, गांव के ही सुशील श्रीवास्तव के खेत में बच्ची का कोहनी से नीचे का हाथ और कुछ हड्डियां बरामद हुईं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी जंगली जानवर ने बच्ची को उठा ले जाकर मार डाला और खा गया। ग्रामीणों में डर, सुरक्षा की मांग सूचना पर शिवगढ़ थाना प्रभारी विंध्य विनय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्ची के अवशेषों और घटनास्थल को देखने से लगता है कि यह किसी जंगली जानवर का हमला है। फिलहाल जांच की जा रही है। वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मासूम के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।