मुंबई में WAVES 2025 आज से:पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे; 90 देशों के 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे

May 1, 2025 - 09:00
 0
मुंबई में WAVES 2025 आज से:पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे; 90 देशों के 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे
भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबली प्रमोट करने के लिए वेव्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चार दिन तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे। यह सम्मेलन 4 मई तक चलेगा। वेव्स में दुनिया भर से रचनात्मक पेशेवर, निवेशक, स्टार्टअप्स और तकनीकी एंटरप्रेन्योन्स भाग ले रहे हैं। 'कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज' वेव्स 2025 की टैगलाइन है। इस दौरान 90 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि, 1000 क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे। नेटफ्लिक्स, अमेजन, गूगल, मेटा, एडोब, टाटा, सोनी, रिलायंस, यशराज फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, सारेगामा और जेटसिंथेसिस, न्यूरल गैराज, फ्री स्ट्रीम टेक जैसे स्टार्टअप्स वेव्स 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में 42 सेशन, 39 ब्रेकआउट सेशन और टेलीकास्ट, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया समेत विविध क्षेत्रों में 32 मास्टर क्लास भी होंगी। क्रिएटोस्पीयर के प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम प्रधानमंत्री दुनिया भर के युवा रचनाकारों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने 'क्रिएटोस्फीयर' में 31 विभिन्न 'क्रिएट इन इंडिया' चैलेंजेस में हिस्सा लिया है। वे विनर्स को अवॉर्ड भी देंगे। क्रिएटोस्फीयर में अर्जेंटीना, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रीस, इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा सहित 20 देशों से 43 अंतरराष्ट्रीय फाइनलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सबसे कम उम्र के फाइनलिस्ट सिर्फ 12 साल के हैं और सबसे बुजुर्ग 66 साल के हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज होंगे सेशन में कीनोट स्पीकर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, चिरंजीवी, मोहनलाल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम "लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल" नामक पैनल में स्पीकर होंगे। इस सेशन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे। WAVES 2025 के बाकी सेशन्स में आमिर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स साथ ही एसएस राजामौली और एआर रहमान जैसे टॉप डायरेक्टर्स और मेकर्स भी शामिल होंगे। ग्लोबल मीडिया डायलॉग में 30 देशों के मंत्री हिस्सा लेंगे वेव्स 2025 के तहत शुक्रवार को होने वाले ग्लोबल मीडिया डायलॉग में 30 देशों के मंत्री शामिल हो सकते हैं। डायलॉग की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे। ग्लोबल मीडिया डायलॉग में WAVES घोषणापत्र भी जारी होने की उम्मीद है, जो मीडिया और मनोरंजन में सतत विकास, समावेशिता और वैश्विक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा। इसी दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री यूनाइटेड किंगडम, रूस, मिस्र, भूटान, बहरीन, इस्वातिनी और इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0