उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 11,690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपए की सहायता राशि वर्चुअल माध्यम से भेजी। इसमें बहराइच के 281 हिताधिकारियों को 10.19 करोड़ रुपए की राशि मिली। तहसीलवार वितरण में कैसरगंज में 46, नानपारा में 78, पयागपुर में 47, सदर बहराइच में 49, महसी में 34 और मिहींपुरवा में 27 हिताधिकारियों को लाभ मिला। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार और जिले की सभी तहसीलों में किया गया। लाभार्थियों को डेमो चेक और स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए कलेक्ट्रेट सभागार में एमएलसी पदमसेन चौधरी और पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के साथ लाभार्थियों को डेमो चेक और स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए। विभिन्न तहसीलों में स्थानीय विधायकों ने वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महसी में विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर में विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा में विधायक राम निवास वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। मिहींपुरवा में विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल और कैसरगंज में ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह व विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।