मुजफ्फरनगर के चरथावल में बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना न्याय पंचायत दधेड़ू कलां में हुई। दधेड़ू कलां निवासी सुलेमान सैफी अपनी स्कूटी पर नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक उनकी स्कूटी से टकरा गई। इस टक्कर में सुलेमान सैफी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर सवार एक दंपति और उनका बेटा भी जख्मी हुए। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुलेमान सैफी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मुजफ्फरनगर के डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति से आ रहा था और नियंत्रण खोने के कारण स्कूटी से जा टकराया।