मुठभेड़ में 25 हजार के 2 इनामी बदमाश घायल:मिर्जापुर में लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद

Oct 5, 2025 - 18:00
 0
मुठभेड़ में 25 हजार के 2 इनामी बदमाश घायल:मिर्जापुर में लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनके एक साथी समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिलें और लूट के 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कछवां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को कछवां क्षेत्र के मझवां पानी टंकी के पास वादी हूबलाल मौर्या से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झोला झपट्टा मारकर 35 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में कछवां थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान, साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को ग्राम बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। जिसमें दो इनामी अभियुक्त रामजन्म यादव और सुनील यादव उर्फ रिंकू यादव के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में कछवां सीएचसी भेजा गया। जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है। मुठभेड़ स्थल से दो अवैध तमंचे (315 बोर), एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें और लूटी गई नकदी बरामद की गई। पुलिस ने तीसरे आरोपी सोहन प्रसाद रवानी को भी गिरफ्तार किया है। सोहन प्रसाद रवानी पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित था। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि सोहन प्रसाद रवानी और रामजन्म यादव पर विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0