बिजनौर के मुरलीवाला गाँव के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया है। गुलदार के पकड़े जाने से वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बिजनौर की नगीना रेंज के अंतर्गत मुरलीवाला और आसपास के गाँवों में पिछले कुछ समय से गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाए थे। दो दिन पहले मुरलीवाला गाँव के पास लगे एक पिंजरे में यह गुलदार फँस गया। ग्रामीणों, जिनमें विपिन यादव, अजय काम्बोज, संजय राणा, संगम चौहान और सुनील धस्माना शामिल हैं, ने बताया कि इस गुलदार ने कई पालतू और निराश्रित पशुओं पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया था। नगीना के रेंज अधिकारी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि पकड़ा गया नर गुलदार लगभग चार साल का है। गुलदार को पीलीडैम स्थित वन विभाग की चौकी लाया गया, जहाँ उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद उसे अमानगढ़ वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।