मुरादाबाद में सहकारी समिति की जमीन हड़पने का बड़ा खेल:1.44 करोड़ का गबन कर फरार हुए आरोपी, FIR दर्ज

Jun 14, 2025 - 09:00
 0
मुरादाबाद में सहकारी समिति की जमीन हड़पने का बड़ा खेल:1.44 करोड़ का गबन कर फरार हुए आरोपी, FIR दर्ज
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में स्थित किदवई नगर सहकारी आवास समिति की जमीन हड़पने का खेल सामने आया है, जिसमें दो नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आबिद नगर करूला निवासी रईस अली और गलशहीद के असालतपुरा निवासी सिकन्दर हुसैन के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने फर्जीवाड़ा करके समिति के पदाधिकारी पद पर कब्जा कर लिया और पंडित नगला स्थित किदवई नगर सहकारी आवास समिति की जमीन में से आठ भूखंड अपने लोगों को रजिस्ट्री कर दी। इसके अलावा समिति के खातों से भी पैसा निकाल लिया। आरोपियों ने कुल मिलाकर 1 करोड़ 44 लाख 10 हजार का गबन कर लिया। आवास एवं विकास परिषद के सहकारी अधिकारी(आवास) सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपर आवास एवं अपर निबंधक उप्र आवास एवं विकास परिषद लखनऊ ने उन्हें रईस अली और सिकन्दर हुसैन के खिलाफ जांच सौंपी थी। जांच में पाया गया कि रईस अली और सिकन्दर हुसैन ने साल 2016 के बाद किदवई नगर सहकारी आवास समिति की जमीनों की रजिस्ट्री करके उससे प्राप्त धनराशि अपने पास रख ली है। आरोपियों ने समिति की फर्जी मतदाता सूची तैयार की और फर्जीवाड़ा से ही चुनाव कराना दिखाकर खुद को अध्यक्ष और सचिव घोषित कर लिए। बाद में आरोपियों ने अपने परिचितों को प्रबंध कमेटी का सदस्य बनाया और उन्हीं कमेटी मेंबरों को करोड़ों रुपये के बाजार मूल्य वाले भूखंडों का बैनामा कर दिया। रईस अली ने 1 करोड़ 5 लाख 20 हजार रुपये की कुल पांच जमीन बेची और समिति के खाते से 1 लाख 66 हजार रुपये निकाल कर गबन कर लिए। इस तरह रईस अली ने कुल 1 करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपये का गबन किया। इसी तरह सिकंदर हुसैन ने 37 लाख 24 हजार रुपये का गबन किया। कुल मिलाकर दोनों ने मिलकर सहकारी समिति की जमीन को खुर्दबुर्द करके 1 करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कटघर थाने में आरोपी रईस अली और सिकन्दर हुसैन के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस सहकारी अधिकारी से दस्तावेजी साक्ष्य लेकर जांच पड़ताल कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0