गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की विष्णुपुरम कॉलोनी में मंगलवार को एक युवती की लाश मिली थी। जिसकी पहचान मूकबधिर निशा (20) के रूप में हुई। बुधवार को एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। जहां साफ हो गया कि मूकबधिर निशा की हत्या गला और मुंह दबाकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को लापता हुई थी निशा नगर निगम के ठेकेदार रमेश यादव परिवार के साथ विष्णुपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी बेटी निशा सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक लापता हो गई। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। अगले दिन दोपहर कॉलोनी के ही एक खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच उसका शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव की पहचान कराई। युवती के चेहरे पर चोट और सूजन के निशान थे। बुधवार को दो डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इधर, पिता रमेश यादव की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। शुरुआती छानबीन में पुलिस परिवार और आसपास के करीबी लोगों को शक के घेरे में लेकर पूछताछ कर रही है।