लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में स्थित एमराल्ड मॉल में एक युवती की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तेलीबाग बंगाली टोला खरीका की रहने वाली एकता सिंह 14 जून को मॉल में मूवी देखने आई थीं। एकता ने अपनी कार मॉल की पार्किंग में खड़ी की थी। शाम 3:30 बजे जब वह मूवी देखकर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एकता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा रही है।