टाइगर श्रॉफ की वापसी रोनी के रूप में जबरदस्त है। इस बार उनका लुक और अपील और भी खतरनाक है। फिल्म 30 मिनट के भीतर ही पकड़ लेती है और एक्शन, इमोशन और थ्रिल का ऐसा पैकेज देती है जो सिंगल स्क्रीन दर्शकों को पूरा एंटरटेन करेगा। कहानी रोनी (टाइगर श्रॉफ), एक डिफेंस सी फोर्स ऑफिसर, एक दर्दनाक ट्रेन हादसे से बचकर आता है, लेकिन हादसे के बाद उसका दिमाग बार-बार अजीब खेल खेलने लगता है। उसे अपनी मोहब्बत आलिशा (हरनाज संधू) की झलकें दिखाई देती हैं, जबकि परिवार और भाई जीतू (श्रेयस तलपड़े) उसे समझाते हैं कि आलिशा जैसी कोई लड़की कभी थी ही नहीं। यहीं से शुरू होती है असली रहस्य की कहानी। क्या रोनी पागल हो चुका है या सचमुच कोई उसकी मोहब्बत की हकीकत दुनिया से छिपा रहा है? सबूतों के धागे उसे एक खतरनाक मिशन की तरफ ले जाते हैं, जहां उसका सामना होता है डरावने विलेन चाको (संजय दत्त) और उसके भाई पाउलो (सौरभ सचदेवा) से। कहानी में स्पष्ट तौर पर एनिमल जैसी फिल्मों का ग्राइटी टच है। विलेन के किरदार, ट्रीटमेंट और सेट डिज़ाइन में वही खुरदुरा, खतरनाक और डरावना माहौल है। खासकर फेस मास्क वाले एक्शन सीक्वेंस में रोनी और विलेन के बीच टकराव दर्शकों को सस्पेंस और एड्रेनालिन दोनों का अनुभव देता है। अभिनय फिल्म पूरी तरह से टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने एक्शन और इमोशन दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरनाज संधू ने मासूमियत, एलिगेंस और एक्शन अवतार का डबल पैकेज पेश किया है, और उनकी केमिस्ट्री टाइगर के साथ शानदार है। संजय दत्त चाको के खौफनाक विलेन रूप में जबरदस्त हैं। श्रेयस तलपड़े कॉमिक और इमोशनल दोनों शेड्स में अच्छे लगे। डायरेक्शन और तकनीकी पक्ष ए. हर्षा ने फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया है। प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी और एक्शन कोरियोग्राफी उच्च स्तर की हैं। समुद्र, ट्रेन और फेस मास्क वाले एक्शन सीक्वेंस बिल्कुल शानदार लगते हैं। एक्शन सीक्वेंस में दम है और खून-खराबे के कारण इसे A सर्टिफिकेट मिला है। सेकंड हाफ में थोड़ी खिंचावट दिखती है और क्लाइमैक्स भी थोड़ा लंबा लगता है, वरना फिल्म और क्रिस्प हो सकती थी। संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक संगीत में 'ये मेरा हुस्न' में हरनाज का डांस नंबर हॉट और कैची है। बाकी गाने जैसे 'तूने रोना सिखा दिया', 'लब ना ही' (बी प्राक) और 'तेरा ख्याल' (स्टेबिन बेन) इमोशनल, मेलोडियस और रोमांटिक टच देते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के एक्शन सीन और सस्पेंस को और पावरफुल बनाता है। 'लैला' सॉन्ग का ग्रैंड म्यूजिकल पैकेज भी फिल्म में मनोरंजन का तड़का जोड़ता है और सेट, कैमरा और कोरियोग्राफी के शानदार इस्तेमाल से यह विजुअल अपीलिंग लगता है। क्यों देखें अगर आप बड़े पर्दे पर धांसू एक्शन, सस्पेंस, ब्लड बाथ और इमोशन का मिक्सचर देखना चाहते हैं तो बागी 4 आपके लिए है। टाइगर श्रॉफ की करिश्माई मौजूदगी और हरनाज संधू का डबल पैकेज परफॉर्मेंस इस फिल्म को स्पेशल बना देता है।