प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सोनाई गांव निवासी 52 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी रमाशंकर मिश्र के रूप में हुई है। सोमवार शाम वह ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। इसी दौरान उस लाइन से गुजर रही ट्रेन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जब परिजनों को सूचना मिली, तो वे भी मौके पर पहुंचे। मृतका के बेटे अनिल मिश्र, आशीष मिश्र और बेटी दीक्षा मिश्र सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, मृतका ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मांडा रोड आरपीएफ प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।