मेरठ मस्जिद से जूते चोरी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल

Oct 27, 2025 - 00:00
 0
मेरठ मस्जिद से जूते चोरी:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक मस्जिद से जूते चोरी होने का मामला सामने आया है। नीचा सद्दीकनगर स्थित मस्जिद में नमाजियों के जूते चुराए गए। यह घटना मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले मस्जिद से बाहर निकलता है। कुछ देर बाद वह दोबारा लौटता है और इस बार उसने सिर पर टोपी पहन रखी होती है। मौका मिलते ही, वह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे एक युवक के जूते उठाकर फरार हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर पहले मस्जिद में आया और आसपास का जायजा लिया। कुछ मिनटों बाद वह टोपी पहनकर वापस लौटा और जूते चोरी कर भाग गया। नमाज के बाद जब युवक ने अपने जूते गायब देखे, तब चोरी का पता चला। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0