मेरठ के सरधना क्षेत्र से एक युवती के अपहरण और बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 अगस्त की है, जब पिठलोकर गांव की 19 वर्षीय युवती का इब्रहीम और रिजवान नाम के दो युवकों ने कार में जबरन अपहरण कर लिया। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जौला गांव के रहने वाले हैं। पीड़िता की भाभी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 10 सितंबर को पुलिस ने शामली हाईवे पर स्थित बपारसी गांव से पीड़िता को बरामद कर लिया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि सुएब पुत्र रिफाकत ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 376 की वृद्धि की। 11 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सुएब को पिठलोकर के काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।