मेरठ में ईंट से कूंचकर युवक की हत्या:किराना दुकान से सामान न खरीदने पर हुआ था विवाद

Sep 29, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में ईंट से कूंचकर युवक की हत्या:किराना दुकान से सामान न खरीदने पर हुआ था विवाद
मेरठ के सरुरपुर के भूनी में युवक की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। थाने में तहरीर देने वाले अमित कुमार पुत्र वेदकुमार ने बताया कि रविवार रात वो अपने भाई मोनू के साथ गांव में ही किराना दुकान पर गया था। अमित ने बताया कि हम भाई अपनी भतीजी के लिए व्रत का सामान लेने चौराहे पर दुकान तक गए थे। वहां से लौटते वक्त हमें विकास मिला। विकास ने हमसे कहा कि तूने हमारी दुकान से सामान क्यों नहीं लिया। इसके बाद विकास ने हमें जातिसूचक शब्द कहे। हमने कहा कि ऐसा मत बोलो। सामान जहां से लेना हो ले सकते हैं। इसमें कोई बंदिश नहीं है। तभी वहां सोनू उर्फ मोतीलाल पहुंच गया। सोनू ने हमसे कहा कि तुम घर को चलो आज तुम्हें घर पर देखूंगा। इसके बाद हम दोनों भाई घर आ गए। घर में हमारे चाचा का बेटा पवन चबूतरे पर बैठा था। उसकी कुछ दोस्तों के साथ खाना, पीना चल रहा था। फिर इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ और वहां सोनू उर्फ मोतीलाल पुत्र जयवीर आ गया। सोनू ने आकर पवन की ईंटों से पीटकर हत्या कर दी। पवन राजमिस्त्री था। अमित ने आरोप लगाया कि पवन की हत्या मोतीलाल पुत्र जयवीर ने धमकी देने के बाद की है। आरोपी मोतीलाल ने पवन के कमर में और सिर पर ईंटों से हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0