मेरठ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी रोड स्थित कैंप कार्यालय से पैदल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने किया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बुढ़ाना गेट स्थित शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा तक पहुंचे। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि मंगल पांडे ने मेरठ की धरती से अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका था। उन्होंने झूठ और बेईमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके मार्ग पर चलेंगे। जिला प्रवक्ता सय्यद आमिर रजा ने कहा कि मंगल पांडे ने अपने हक के लिए अंग्रेजी हुकूमत से सवाल किए। हम भी अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। कार्यक्रम में नसीम कुरैशी, अनिरुद्ध त्यागी, प्रदीप अरोड़ा, शबी खान, डॉ जफरुल्ला खान, राजीव गौड़, उदयवीर त्यागी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपना सोम, सुनीता मंडल, सुशीला कोहली जैसी महिला नेता भी शामिल हुईं।